Rajasthan Shikshak Bharti 2025 :- राजस्थान में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, जल्दी शुरू होगी हजारों पदो पर भर्ती प्रक्रिया

राजस्थान शिक्षक भर्ती 2025 :-



राजस्थान सरकार शिक्षकों की दो बड़ी भर्ती करने जा रहा है राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी विज्ञप्ति से यह साफ हो गया कि शिक्षकों की दो बड़ी बढ़ती की जाएगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ शिक्षक के पैसे से पद और प्रथम श्रेणी शिक्षक के 3225 पदों के सापेक्ष नोटिफिकेशन जारी किया ।


वरिष्ठ शिक्षक शिक्षक भर्ती 2025 :-

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2025 के लिए वरिष्ठ शिक्षक ग्रेड-4 में कुल 6500 पदों पर विज्ञप्ति जारी की है। जो राज्य के माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न विषयों के लिए की जाएगी। 6500 पदों में से 5804 पद नोन टीएसपी क्षेत्र और 696 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए निर्धारित है। ये पद हिंदी, अंग्रेज़ी, गणित, विज्ञान, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, उर्दू, पंजाबी, सिंधी और गुजराती विभिन्न विषयों के शिक्षकों के लिए उपलब्ध है । योग उम्मीदवार 19 अगस्त 2025 से 17 सितंबर 2025 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

इस लेख के माध्यम से आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी वरिष्ठ शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन, महत्वपूर्ण तिथियां, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, योग्यता, पदों की संख्या, वेतनमान और भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाएंगे।


आवेदन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क:-

वरिष्ठ शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त से ऑनलाइन माध्यम से शुरू की जाएगी। उम्मीदवार आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/news या sso.rajastan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए ₹600 और आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/EWS) के लिए ₹400 निर्धारित किया गया है ।

RPSC वरिष्ठ शिक्षक शिक्षक भर्ती 2025 विज्ञप्ति PDF:-

 

वरिष्ठ शिक्षक शिक्षक भर्ती 2025 विज्ञप्ति PDF:-      Official Notification


आयु सीमा और महत्वपूर्ण तिथियां :-

राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी विज्ञप्ति  शिक्षक भर्ती 2025 के लिए कुल 6500 पदों पर की जानी है। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन से लेकर अंतिम तिथि तक का कार्यक्रम विस्तृत रूप में अपलोड किया है। 

  • विज्ञप्ति जारी करने की तिथि - 17 जुलाई 2025 
  • ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि - 19 अगस्त 2025 
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 17 सितंबर 2025 
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि - 17 सितंबर 2025 
  • परीक्षा तिथि - कमिंग सून 
  • एडमिट कार्ड - परीक्षा से पहले 

आयु सीमा -

वरिष्ठ शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आयु सीमा दिनांक 1 अगस्त 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। आरक्षित पदों हेतु विभिन्न वर्गों एवं अन्य विशिष्ट श्रेणियां हेतु आयु सीमा में छूट का प्रावधान विज्ञप्ति में दर्शाया गया है।

पदों की संख्या, योग्यता और वेतनमान:-

वरिष्ठ अध्यापक (SENIOR TEACHER) के निम्नलिखित 10 वषयों के कुल 6500 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। पद स्थाई हैं एवं विभाग से प्राप्त विषयवार रिक्त पदों की संख्या (पदों की संख्या में कमी/वृद्धि की जा सकती है) निम्नानुसार है:-

राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक (Grade‑II) पदों की विषयवार तालिका (2025)-

क्रम

विषय

गैरTSP क्षेत्रों

TSP क्षेत्र (अनुसूचित क्षेत्र)

कुल पद (Total)

1

हिन्दी

1,005

47

1,052

2

अंग्रेजी

1,150

155

1,305

3

संस्कृत

842

98

940

4

गणित

1,184

201

1,385

5

विज्ञान

1,160

195

1,355

6

सा विज्ञान

401

0

401

7

उर्दू

48

0

48

8

पंजाबी

11

0

11

9

सिंधी

2

0

2

10

गुजराती

1

0

1

 

कुल (Grand Total)

5804

696

6500

 

योग्यता और वेतनमान-

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यताएँ:

(1) (हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी एवं गुजराती विषय के लिए):- यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातक या समकक्ष परीक्षा, जिसमें संबंधित विषय वैकल्पिक विषय के रूप में हो, और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा।

(विज्ञान विषय के लिए):- यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातक या समकक्ष परीक्षा, जिसमें निम्नलिखित में से कम से कम दो विषय वैकल्पिक विषय के रूप में हों: भौतिकी, रसायन विज्ञान, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी और जैव रसायन विज्ञान और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा।

(सामाजिक विज्ञान विषय के लिए):- यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातक या समकक्ष परीक्षा, जिसमें वैकल्पिक विषयों के रूप में निम्नलिखित में से कम से कम दो विषय हों:- इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन और दर्शनशास्त्र, और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा में डिग्री या डिप्लोमा।

(2) देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान।

पे-मैट्रिक्स लेवल L-11 (Grade Pay -4200/-) नोट:- राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षाकाल में नियत मासिक वेतन (Fix Pay) देय होगा।

चयनित उम्मीदवारों को लेवल-11 वेतनमान (ग्रेड पे ₹4200) के अंतर्गत वेतन दिया जाएगा जिसमें अन्य भत्ते भी शामिल होंगे।



          

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ