कांवड़ यात्रा के लिए स्कूलों की छुट्टियां 2025:-
कौन-कौन से जिलों से गुजरती है कावड़ यात्रा:-
हरिद्वार से जल लेकर कांवरिया का पहला पड़ाव पश्चिम पश्चिमी यूपी का बिजनौर पड़ता है लाखों कांवरिया यहां से यूपी में प्रवेश करते हैं साथ ही सबसे बड़ा कांवड़ियों का सैलाब राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर होता है जिस पर यूपी के कई जिले पड़ते हैं पहला जिला मुजफ्फरनगर होता है यहां से लाखों कांवरिया हरियाणा की तरफ चले जाते हैं और लाखों कांवरिया मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर और दिल्ली की तरफ पैदल यात्रा करते हैं। मेरठ के औघड़नाथ मंदिर और पुरा महादेव जैसे मंदिर कांवड़ियों के प्रमुख ठिकाने हैं वहीं गाजियाबाद में दूधेश्वर नाथ मंदिर पर जलाभिषेक होता है।
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश):-
सावन
माह में कावड़ यात्रा
वेस्ट अप का हम
पर्व है। इस पर्व
पर देशभर के विभिन्न शहरों
से शिव भक्त जल
लेने हरिद्वार जाते हैं। उत्तराखंड
के हरिद्वार और गोमुख से
कांवरिया गंगाजल लेकर अपने शहरों
और गांव की तरफ
पैदल प्रस्थान करते हैं। सड़कों
पर गंगाजल लिए हुए लाखों
कांवरियों का सैलाब होता
है और शिवरात्रि के
दिन भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण
करते हैं।
कांवड़
यात्रा के दौरान कब से रहेंगे स्कूल बंद:-
कावड़
यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर
के आसपास के जिलों की
सीमाएं सील कर दी
जाती हैं जिस कारण
क्षेत्र संस्थाओं को शिवरात्रि तक
बंद कर दिया जाता
है इतना ही नहीं
शहर देहात को जोड़ने वाले
मार्गों पर बैरिगेटर लगाकर
बंद कर दिया जाता
है। ऐसे में आम
जनता को अनजाने में
काफी परेशानी होती है।
बस सहित अन्य बड़े
वाहनों को कावड़ मार्ग
पर चलने की अनुमति
नहीं दी जाती ऐसे
में ना तो कोई
शिक्षक स्कूल जा सकता,ना
ही बच्चे स्कूल जा सकते इसलिए
कावड़ यात्रा के दौरान सभी
स्कूल,कॉलेज में अवकाश घोषित
किया जाता है। इसी
कारण मुजफ्फरनगर जिले में कावड़
यात्रा के दौरान सभी
स्कूलों को 16 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 तक अवकाश घोषित
किया जाता है।
बदायूं (उत्तर प्रदेश ):-
सावन
माह में लाखों कांवरिया
बदायूं जिले के कछला
घाट गंगाजल लेने पहुंचते हैं।
कावड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों
को कोई परेशानी ना
हो उसके लिए बड़े
वाहनों को बंद कर
दिया जाता है। जिससे
यातायात और सुरक्षा व्यवस्था
को सुचारू रूप से बनाए
रखा आसान हो सके।
कब से स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे:-
कछला
घाट से गंगा जल
लेने के बाद लाखों
कांवरिया अपने स्थान की
तरफ पैदल यात्रा करते
हैं जिला विद्यालय निरीक्षक
लालजी यादव ने कहा
है कि 12 व 14 जुलाई, 19 व
21 जुलाई, 16 व 28 जुलाई, 2 व
4 अगस्त को कक्षा 6 से
12 तक की विद्यालयों का
अवकाश रहेगा हालांकि शिक्षक व अन्य कर्मचारी
नियम अनुसार उपस्थित होकर शासकीय कार्यों
में सहयोग देंगे।
साथ ही बदायूं
के बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र
सिंह ने कहा है
कि कक्षा 1 से 8 तक के
सभी परिषदीय मान्यता प्राप्त, सभी बोर्ड से
संचालित विद्यालयों में सावन माह
के प्रत्येक शनिवार व सोमवार को
अवकाश घोषित किया जाता है।
हरिद्वार (उत्तराखंड):-
श्रावण महीना शुरू होते ही हरिद्वार में कांवड़ियों की भीड़ होने लगती हैं। हरिद्वार में इन कांवड़ियों की संख्या लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में होती है जिस वजह से हरिद्वार और आसपास के जिलों में यातायात प्रभावित होता है। साथ ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां भी घोषित कर दी जाती है।
स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे:-
श्रावण माह में कांवड़ यात्रा 2025 के मध्य नजर हरिद्वार जिले में 14 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 तक सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद कर दिया गया 10 दिनों तक सभी स्कूल,कॉलेज बंद रहेंगे। यह आदेश हरिद्वार के जिला अधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जारी किया गया। जिससे भारी संख्या में आए कांवरियों की आवाजाही और यातायात में किसी तरह की कोई परेशानी उत्पन्न ना हो तथा छात्र और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार के सभी स्कूल 10 दिनों तक बंद रहेंगे।


0 टिप्पणियाँ