LT grade Shikshak Bharti 2025 :- बहुचर्चित, बहुप्रतीक्षित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन आउट, ऑनलाइन आवेदन आज से, परीक्षा पैटर्न में किया गया बड़ा बदलाव

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025:-



एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 सात वर्ष के लंबे इंतजार के बाद आ गई है। राजकीय विद्यालय में एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) के लिए 7466 पदों पर भर्ती के लिए आज से (28 जुलाई) से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी । सात साल पहले 2018 में एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए विज्ञापन आया था । 15 विषयों में एलटी ग्रेड शिक्षक के लिए 7466 पदों में से पुरुष के लिए 4860, महिला वर्ग के लिए 2525 और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तहत 81 पद शामिल है। पदों की संख्या आवश्यकता व परिस्थिति अनुसार घट बढ़ सकती है।


एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 में विषय वार वित्त पदों का ब्योरा:-

राजकीय माध्यमिक विद्यालय में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती के लिए आयोग की तरफ से विज्ञापन जारी हो चुका है। एलटी ग्रेड  शिक्षक भर्ती के लिए कुल  पदों की संख्या 7466 है। आयोग की तरफ से जारी विज्ञापन के अनुसार पुरुष वर्ग में 4860, महिला वर्ग में 2525 जबकि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तहत कुल 81 पद रिक्त है। एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती विज्ञापन के अनुसार विषयावर देखा जाए तो विज्ञान में सर्वाधिक 1337 पद है इसके अलावा गणित, कंप्यूटर, हिंदी और अंग्रेजी विषयों में बंपर पद लिखा है। सबसे कम पदों की संख्या कृषि विषय में है। कृषि विषय में मात्र 14 पद रिक्त हैं और इसमें पुरुष वर्ग में ही भर्ती होगी।

विषयवार रिक्त पदों की सूची

क्रम सं

विषय

 

पुरुष

 

महिला

कुल

 

1

हिंदी

568

119

687

2

अंग्रेज़ी

540

113

701

3

सा. विज्ञान

561

140

701

4

जीव विज्ञान

185

29

214

5

विज्ञान

764

573

1337

6

गणित

556

537

1093

7

उर्दू

102

18

120

8

कंप्यूटर

601

455

1056

9

संस्कृत

90

90

182

10

कला

383

195

578

11

संगीत

52

13

65

12

वाणिज्य

35

23

58

13

शारीरिक शिक्षा

203

55

258

14

गृह विज्ञान

206

163

369

15

कृषि

14

00

14

 

योग

4860

2525

7385


एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती विज्ञापन और ऑनलाइन आवेदन:-


एलटी ग्रेड विज्ञापन PDF:-

Notification Pdf 

ऑनलाइन आवेदन:-

Online Form 

 

महत्वपूर्ण सूचना

(a) ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी को O.T.R. पंजीकरण (O.T.R. Registration) कर O.T.R. नम्बर प्राप्त करना अनिवार्य है।
(b) ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने ओ०टी०आर० नम्बर प्राप्त नहीं किया है वे ऑनलाइन आवेदन करने के 72 घंटे पूर्व आयोग की वेबसाइट https://otr.pariksha.nic.in से ओ०टी०आर० नम्बर प्राप्त कर सकते हैं।
(c) ओ०टी०आर० नम्बर प्राप्त करने के उपरांत ही आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन सबमिट किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथिः- 28.07.2025 
ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने एवं ऑनलाइन आवेदन स्वीकार (Submit) किये जाने की अन्तिम तिथिः- 28.08.2025 
ऑनलाइन प्रस्तुत आवेदन में सुधार / संशोधन और शुल्क समाधान (Fee Reconciliation) की अन्तिम तिथिः - 04.09.2025


एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती हेतु शैक्षिक अहर्ताएं (विषयवार):-

हिन्दी

(1) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय / मानित विश्वविद्यालय / संस्था से एक विषय के रूप में हिन्दी स्नातक और एक विषय के रूप में संस्कृत के साथ इण्टरमीडिएट अथवा उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद् से उत्तर मध्यमा परीक्षा उत्तीर्ण।
(2) भारत में एन०सी०टी०ई० द्वारा मान्यता प्राप्त किसी कोर्स में शिक्षा स्नातक (बी०एड०) की उपाधि।
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय / मानित विश्वविद्यालय / संस्था से अंग्रेजी साहित्य के साथ स्नातक की उपाधि ।
(भारत में एन०सी०टी०ई० द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स में शिक्षा स्नातक (बी०एड०) की उपाधि ।

गणित

(1) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय / मानित विश्वविद्यालय / संस्था से एक विषय के रूप में गणित के साथ स्नातक की उपाधि ।

(2) भारत में एन०सी०टी०ई० द्वारा मान्यता प्राप्त किसी कोर्स में शिक्षा स्नातक (बी०एड०) की उपाधि ।

विज्ञान

(1) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय / मानित विश्वविद्यालय / संस्था से विषयों के रूप में भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान के साथ स्नातक की उपाधि
(2) भारत में एन०सी०टी०ई० द्वारा मान्यता प्राप्त किसी कोर्स में शिक्षा स्नातक (बी०एड०) की उपाधि ।
 

सामाजिक विज्ञान

(2) भारत में एन०सी०टी०ई० द्वारा मान्यता प्राप्त किसी कोर्स में शिक्षा स्नातक (बी०एड०) की उपाधि ।
(1) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय / मानित विश्वविद्यालय / संस्था से इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र विषयों में से कम से कम किन्हीं दो विषयों में स्नातक उपाधि ।
(2) भारत में एन०सी०टी०ई० द्वारा मान्यता प्राप्त किसी कोर्स में शिक्षा स्नातक (बीएड०) की उपाधि।
 

 Computer

(1) B.Tech./B.Ε. (Computer Science) from a University/Deemed University/Institution established by law in India.
OR
Graduate in Computer Science
OR
Graduate in Computer Application
OR
Graduation degree along with 'A' Level course from NIELIT
OR
B.Tech. (Graduation in Computer Science) and MCA (Post) Graduation in Computer Science)
(2) Degree of Graduation in Education (B.Ed.) in a course recognized by NCTE in India as preferential qualification.

 उर्दू

(1) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय / मानित विश्वविद्यालय / संस्था से एक विषय के रूप में उर्दू के साथ स्नातक की उपाधि ।
(2) भारत में एन०सी०टी०ई० द्वारा मान्यता प्राप्त किसी कोर्स में शिक्षा स्नातक (बीएड०) की उपाधि ।

जीव विज्ञान

(1) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय / मानित विश्वविद्यालय / संस्था से विषयों के रूप में जन्तु विज्ञान और वनस्पति विज्ञान के साथ स्नातक की उपाधि।
(2) भारत में एन०सी०टी०ई० द्वारा मान्यता प्राप्त किसी कोर्स में शिक्षा स्नातक (बीएड०) की उपाधि।

संस्कृत

(1) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय / मानित विश्वविद्यालय / संस्था से एक विषय के रूप में संस्कृत के साथ स्नातक की उपाधि।
(2) भारत में एन०सी०टी०ई० द्वारा मान्यता प्राप्त किसी कोर्स में शिक्षा स्नातक (बीएड०) की उपाधि ।

कला
(1) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय / मानित विश्वविद्यालय / संस्था से एक विषय के रूप में कला के साथ स्नातक की उपाधि, भारत में एन०सी०टी०ई० द्वारा मान्यता प्राप्त किसी कोर्स में शिक्षा स्नातक (बीएड०) की उपाधि।
अथवा
(2) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय / मानित विश्वविद्यालय / संस्था से ललितकला (बी०एफ०ए०) में स्नातक एवं भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय /मानित विश्वविद्यालय / संस्था से अधिमानी अर्हता के रूप में शिक्षा स्नातक (बी०एड०) की उपाधि।

संगीत
(1) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय / मानित विश्वविद्यालय / संस्था से एक विषय के रूप में संगीत के साथ स्नातक की उपाधि ।
अथवा
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय/मानित विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक उपाधि के साथ भातखण्डे संगीत महाविद्यालय से संगीत विशारद अथवा प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद से संगीत प्रभाकर।
टिप्पणी- संगीत विशारद अथवा संगीत प्रभाकर के लिए कोई गुणवत्ता अंक प्रदान नहीं किये जायेंगे।
 
वाणिज्य

(1) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय / मानित विश्वविद्यालय / संस्था से वाणिज्य में स्नातक की उपाधि ।
(2) भारत में एन०सी०टी०ई० द्वारा मान्यता प्राप्त किसी कोर्स में शिक्षा स्नातक (बी०एड०) की उपाधि।


शारीरिक शिक्षा

(1) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय / मानित विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक की उपाधि।
(2) भारत में एन०सी०टी०ई० द्वारा मान्यता प्राप्त किसी कोर्स में बी०पी०एड० अथवा बी०पी०ई० ।


गृह विज्ञान

(1) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय / मानित विश्वविद्यालय / संस्था से एक विषय के रूप में गृह विज्ञान के साथ स्नातक की उपाधि।
(2) भारत में एन०सी०टी०ई० द्वारा मान्यता प्राप्त किसी कोर्स में शिक्षा स्नातक (बी०एड०) की उपाधि।


कृषि/उद्यानकर्म

(1) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय / मानित विश्वविद्यालय / संस्था से कृषि/उद्यानकर्म में स्नातक की उपाधि।
(2) भारत में एन०सी०टी०ई० द्वारा मान्यता प्राप्त किसी कोर्स में शिक्षा स्नातक (बी०एड०) की उपाधि।


प्रारंभिक और मुख्य होगा परीक्षा का माध्यम :-

राजकीय विद्यालय में सहायक अध्यापक एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती प्रारंभिक और मुख्य माध्यम से होगी। इससे पहले एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती एकल परीक्षा के माध्यम से भर्ती होती थी। पहली बार चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा को शामिल किया गया है। 

प्रारंभिक परीक्षा में वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाएंगे कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी तथा प्रत्येक प्रश्न पर दो अंक निर्धारित होंगे। समय अवधि की बात करें तो 2 घंटे का समय  निर्धारित होगा। 

मुख्य परीक्षा लिखित होगी लिखित परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 20(10+10) होगी तथा कुल अंक 200(80+120) होंगे समय अवधि की बात करें तो 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।


आयु सीमा और आवेदन शुल्क:-

आवेदन शुल्क आरक्षित व अनारक्षित वर्गों के लिए निर्धारित किया गया है।
(i) अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग
 रु. 125/-
(ii) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति
 रु. 65/-
(iii) दिव्यांगजन
 रु. 25/-
(iv) भूतपूर्व सैनिक
 रु. 65/-
(v) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित / महिला /कुशल खिलाडी
अपनी मूल श्रेणी के अनुसार
 

आयु सीमा :- अभ्यर्थियों को 01 जुलाई, 2025 को 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और उन्हें 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए अर्थात् उनका जन्म 02 जुलाई, 1985 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। दिव्यांगजन हेतु अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई, 1970 के पूर्व का नहीं होना चाहिए।
आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को आयु में छूट देने का जो प्रावधान है वह विज्ञापन में दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ