Schools and Banks Closed for four days :- 14 से 17 अगस्त तक स्कूल और बैंक बंद रहेंगे, बैंकों का अधूरा कार्य पूर्ण कर ले

14 से 17 अगस्त तक स्कूल और बैंक बंद:-



अगस्त माह छुट्टियों के हिसाब से बहुत खास होने वाला है। क्योंकि रक्षाबंधन पर दो दिनों की छुट्टी खत्म ही हुई थी अब लगातार चार दिनों का अवकाश मिलने वाला है। यह अवकाश अगस्त महा के तीसरे सप्ताह में लगातार चार दिनों का रहेगा। 14 अगस्त से 17 अगस्त 2025 तक लगातार चार दिनों की छुट्टियां रहेंगे। अगस्त माह में लगातार चार दिनों की छुट्टी मिलने से सरकारी कर्मचारी अपने परिवार के साथ काफी समय व्यतीत कर पाएंगे। 14 अगस्त से 17 अगस्त 2025 तक सभी सरकारी, गैर सरकारी, और मान्यता प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे साथ ही बैंक और कुछ सरकारी विभागों में भी अवकाश रहेगा । 14 अगस्त से 17 अगस्त के अवकाशों में अलग-अलग त्यौहार शामिल है जिसमें धार्मिक, राष्ट्रीय पर्व और साप्ताहिक अवकाश शामिल है।


14 अगस्त 2025 - चेहल्लूम (मुस्लिम समाज का पर्व )
15 अगस्त 2025 - स्वतंत्रता दिवस( राष्ट्रीय अवकाश)
16 अगस्त 2025 - जन्माष्टमी (हिंदू पर्व)
17 अगस्त 2025 - साप्ताहिक अवकाश

14 अगस्त 2025 चेहल्लूम (मुस्लिम समाज का पर्व ):-

14 अगस्त 2025 दिन गुरुवार को चेहल्लुम का आयोजन किया जाता है। जिसे शिया मुस्लिम समाज के लोग विशेष श्रद्धा और भावनाओं के साथ मनाते हैं। चेहल्लुम का आयोजन उत्तर प्रदेश, बिहार आदि राज्यों में सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाते हैं। इस दिन इमाम हुसैन और उसके साथियों की कर्बला में हुई शहादत के 40वें दिन चेहल्लुम के रूप में मनाया जाता है। चेहल्लुम के दिन शिया मुस्लिम समाज के लोग बड़े पैमाने पर मातमी जुलूस, मजलिस और धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। जिस कारण आज के दिन सरकारी ऑफिस, स्कूल, और कॉलेज का अवकाश घोषित किया जाता है।

15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस( राष्ट्रीय अवकाश):-

15 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 15 अगस्त 2025 को भारत 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ था तभी इस दिन प्रथम स्वतंत्रता दिवस मनाया गया इसके बाद पूरे भारत में यह राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है जो आजादी औ र लोकतंत्र का प्रतीक है। इस दिन देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर ध्वजारोहण करके देश को संबोधित करते हैं। स्कूल, कॉलेज और सरकारी विभागों में भी ध्वजारोहण होता है पर स्कूल और कॉलेज में ध्वजारोहण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड आदि प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं।

16 अगस्त 2025 जन्माष्टमी (हिंदू पर्व अवकाश):-

16 अगस्त 2025 दिन शनिवार को पूरे देश में बड़ी धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के हिसाब से जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद महा की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को आता है और पंचांग के हिसाब से यह पर्व इस बार 16 अगस्त को मनाया जाएगा। इस बार 16 अगस्त 2025 को श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। यह त्यौहार हिंदू धर्म के सभी पर्वो में से एक है।

 जन्माष्टमी के दिन पूरे देश में मंदिरों को फूलों और रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाता है तथा झाकियों के माध्यम से श्री कृष्ण के जीवन कथा को भी दर्शाया जाता है साथ ही रासलीला का भी आयोजन किया जाता है। इस दिन भक्तजन उपवास रखते हैं और रात 12:00 बजे श्री कृष्ण का जन्म दिवस मनाते हैं। मथुरा और वृंदावन में जन्माष्टमी का विशेष महत्व है यहां लाखों लोग देश और विदेश से जन्माष्टमी मनाने आते हैं इसी कारण जन्माष्टमी को गजेटेड अवकाश के रूप में घोषित किया जाता है।

17 अगस्त 2025 साप्ताहिक अवकाश:-

17 अगस्त 2025 दिन रविवार साप्ताहिक अवकाश रहेगा। यह अवकाश विश्राम और आराम के लिए होता है। साप्ताहिक अवकाश (रविवार) की शुरुआत ब्रिटिश शासन के दौरान 19वीं शताब्दी में हुई। पूरे देश में 10 जून 1843 से रविवार को साप्ताहिक अवकाश के रूप में घोषित किया गया था। और आज तक रविवार को साप्ताहिक अवकाश के रूप में मनाया जाता है।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ