SBI Recruitment 2025-26:-
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने हाल ही में बंपर भर्तियां निकालने की घोषणा कर दी है। पिछले एक दशक में स्टेट बैंक की ओर से यह सबसे बड़ी भर्ती होने जा रही है। बैंक अध्यक्ष ने कहा है कि हमारी यह भर्ती योजना, बैंकिंग में तकनीकी रूप से आमूल-चूल बदलाव को और गहरा करने की दिशा में उठा जाने वाला कम है। भारतीय स्टेट बैंक विभिन्न पदों पर भर्ती आयोजित करेगा। इस भर्ती में क्लर्क से लेकर अधिकारी स्तर के सभी पदों को सम्मिलित किया जा रहा है जिससे आम जनता को स्टेट बैंक की तरफ से कोई परेशानी ना हो।
कितने पदों पर होगी भर्ती ?
स्टेट बैंक ने हाल ही में घोषणा कर दी है कि वह क्लर्क से लेकर अधिकारी स्तर की भर्ती कराएगा। इस भर्ती में कुल 18000 से अधिक पदों पर भर्ती होनी है। इस भर्ती में 13500 से 14000 पद क्लर्क के और करीब 3000 पद अधिकारी स्तर के होंगे। स्टेट बैंक इस भर्ती परीक्षा को ऑनलाइन माध्यम से कराएगा। स्टेट बैंक के अध्यक्ष सीएस शेट्टी ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024 25 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश करते हुए मीडिया के सामने यह जानकारी दी।
भर्ती की प्रक्रिया कैसे होगी ?
एसबीआई अपने बैंकों में विभिन्न पदों की भर्ती प्रक्रिया अलग-अलग तरीकों से करेगा स्टेट बैंक में भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है। एसबीआई (State Bank of India) की भर्ती प्रक्रिया काफी संगठित और पारदर्शी होती है। एसबीआई मुख्यतः SBI PO (Probationary Officer), SBI Clerk (Junior Associate), और SBI SO (Specialist Officer) जैसे पदों के लिए भर्ती करता है।
1. SBI PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर)
एसबीआई अपने बैंकों के लिए कुल पदों में से कुछ पद PO(प्रोबेशनरी ऑफिसर) के लिए स्वीकृत करेगा। PO(प्रोबेशनरी ऑफिसर) की भर्ती प्रक्रिया में आवेदन ऑनलाइन माध्यम से लिए जाते हैं जो उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के पात्र हो वह PO(प्रोबेशनरी ऑफिसर) की भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं। एसबीआई बैंकों में पीओ (प्रोबेशनरी ऑफिसर)बनने के लिए आपको प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू में भी पास होना पड़ेगा। अंतिम चरण में मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर आपका सिलेक्शन होगा।
2. SBI SO (स्पेशलिस्ट ऑफिसर)
एसबीआई बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर बनने के लिए आपको एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना पड़ेगा। SO विशेषज्ञ अधिकारी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन ऑनलाइन माध्यम से होंगे जो उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हो वो उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं विशेषज्ञ अधिकारी बनने के लिए आपको लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन में भी उत्तीर्ण होना पड़ेगा अंतिम चरण में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर आपका चयन होगा।
3. SBI Clerk (जूनियर एसोसिएट)
एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार जुलाई अगस्त माह में क्लर्क पदों पर भर्ती हो सकती है। एसबीआई क्लर्क के पांच से छ: हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। एसबीआई क्लर्क पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लिए जाएंगे। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से होंगे जो उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए पात्र होंगे वो उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पद की उपाधि होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट देने का प्रावधान है। एससी /एसटी के लिए 5 वर्ष, ओबीसी के लिए 3 वर्ष PWD उम्मीदवारों के लिए 15 से 10 वर्ष तक का छूट मिलती है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से लिया जाएगा सामान्य,ओबीसी,EWS के लिए आवेदन शुल्क ₹750 तथा एससी/ एसटी और PwBD के लिए आवेदन शुल्क शून्य होगा।
एसबीआई क्लर्क भर्ती प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी विज्ञापन जारी होने के बाद दी जाएगी।

0 टिप्पणियाँ