UPTET-2025 Notification :- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET-2025) इस दिन जारी होगा नोटिफिकेशन, नवगठित आयोग ने परीक्षा के लिए किया कमेटी का गठन




उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2025 (UPTET-2025) के नोटिफिकेशन का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है क्योंकि आयोग सितंबर के अंतिम सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में विज्ञापन जारी कर सकता है। आयोग ने पहले ही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2025(UPTET-2025) तिथि घोषित कर दी है । उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2025 जनवरी 29 और 30 को जनवरी आयोजित की जाएगी । आयोग की तरफ से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाओं के लिए अलग-अलग तिथि घोषित की गई है साथ ही इस बार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2025 (UPTET-2025) के विज्ञापन में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं ।

आवेदन शुल्क को लेकर भ्रमित ना हो:-

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुल्क में बढ़ोतरी नहीं होगी। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने आवेदन शुल्क
 को 600 से 17 00 रुपए कर दिया था परंतु प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शिक्षा सेवा चयन आयोग के अधिकारियों को करें निर्देश दिए की आवेदन शुल्क में कोई वृद्धि नहीं होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राथमिक उच्च प्राथमिक परीक्षाओं के लिए अनिवार्य अपडेट में आवेदन शुल्क नहीं बढ़ने का निर्देश दिया है। 
आवेदन शुल्क वही रहेगा जो पूर्व परीक्षाओं में था


इस बार 20 से 25 लाख से ज्यादा होंगे रजिस्ट्रेशन:-

4 वर्ष लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश पात्रता शिक्षक परीक्षा (UPTET) 2025 के लिए नामांकन की संख्या इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी क्योंकि 2021 के बाद बीटीसी और b.Ed अभ्यर्थियों की संख्या में लाखों का इजाफा हुआ है साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा कक्षा एक से आठ तक के शिक्षकों के लिए पात्रता शिक्षक परीक्षा पूरे देश में अनिवार्य किया गया है। उत्तर प्रदेश पात्रता शिक्षक परीक्षा-2021 में प्राथमिक में उच्च प्राथमिक स्तर के लिए लगभग 22 लाख रजिस्ट्रेशन हुए थे और उत्तर प्रदेश पात्रता शिक्षक परीक्षा-2018 में लगभग 23 लाख आवेदन हुए थे। इन पूर्व आंकड़ों के हिसाब से उत्तर प्रदेश पात्रता शिक्षक परीक्षा-2025 में लगभग 20 से 25 लाख या उससे अधिक रजिस्ट्रेशन होने की उम्मीद है। इसका कारण है 4 साल का लंबा इंतजार और सुप्रीम कोर्ट द्वारा कक्षा एक से आठ तक अनिवार्य टीईटी होना।

उत्तर प्रदेश पात्रता शिक्षक परीक्षा -2025 के लिए नई कमेटी बनाई:-

उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबरें क्योंकि जल्द ही उत्तर प्रदेश पात्रता शिक्षक परीक्षा (UPTET) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 2025 से पहले उत्तर प्रदेश पात्रता शिक्षक परीक्षा (UPTET) 2025 की परीक्षा उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण करता था परंतु इस बार नवगठित शिक्षा सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश पात्रता शिक्षक परीक्षा (UPTET) 2025 के रूप में पहली बार किसी बड़ी परीक्षा के लिए आवेदन मांगेगा नये आयोग ने परीक्षा कराने के लिए कमेटी का गठन किया है। कमेटी परीक्षा प्रारूप, योग्यता,आवेदन शुल्क आदि का निर्धारण करेगी। कमेटी परीक्षा प्रारूप तैयार करके शासन को प्रस्ताव के लिए भेजेगा उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकरण की ओर से अंतिम परीक्षा 23 मार्च 2022 को कराई गई थी इसके बाद कोई परीक्षा नहीं कराई गई।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ