Uttar Pradesh Teacher Transfer :- खुशखबरी! उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के तबादले के लिए चुने होंगे 10 विकल्प।

 यूपी में शिक्षकों के तबादले का आदेश जारी:-


राज्य सरकार ने पारस्परिक स्थानांतरण के बाद अब प्रदेश के लाखों शिक्षकों को सामान्य ट्रांसफर का भी बड़ा तोहफा दिया है। जिससे सभी शिक्षकों में खुशी का माहौल बना हुआ है। अब जिले के भीतर और बाहर शिक्षकों के सामान्य स्थानांतरण के आदेश भी जारी कर दिए हैं। सरकार ने सामान्य तबादले के आदेश जारी कर दिए। इससे पूर्व आठ वर्ष पाहले शिक्षकों के वर्ष 2016 में जिले के अन्दर सामान्य तबादले किए गए थे दो साल पूर्व वर्ष 2023 में जिले के बाहर सामान्य स्थानांतरण के आदेश हुए थे।

परिषदीय विद्यालयों में अपने घर के पास जाने की उम्मीद लगाए शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। शासन ने आठ साल बाद जिले के अंदर सामान्य तबादले व समायोजन का आदेश जारी किया है। साथ ही एक साल बाद एक से दूसरे जिले में सामान्य तबादले का भी आदेश जारी कर दिया गया है। अब बेसिक शिक्षा विभाग समय सारिणी जारी कर तबादले की प्रक्रिया पूरी करेगा।

प्रदेश में 2016 में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के जिले के अंदर सामान्य तबादले किए गए थे। इसके बाद से लगातार शिक्षक सामान्य तबादला करने की मांग कर रहे हैं। किंतु 2023 में एक से दूसरे जिले में सामान्य तबादले तो किए गए, लेकिन जिले के अंदर नहीं हुए। ऐसे में अब आठ साल बाद जिले के अंदर सामान्य तबादले किए जाएंगे।


कैसी रहेगी तबादले की प्रक्रिया?

बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्वेच्छा से अन्तः जनपदीय एवं अन्तर्जनपदीय सामान्य स्थानान्तरण के लिए आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय समिति के अनुमोदन के बाद की जाएगी। कमेटी में मुख्य विकास अधिकारी, जिला शिक्षा-प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य, बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य होंगे। बीएसए सचिव होंगे। स्थानांतरण यू-डायस पोर्टल पर उपलब्ध छात्र संख्या आधार पर होगा। निःशुल्क, अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मानकों के आधार पर छात्र-शिक्षक अनुपात के अनुसार शिक्षकों की जरूरत वाले और जरूरत से अधिक शिक्षक वाले जिलों को चिन्हित कर ऑनलाइन तबादले किए जाएंगे। 







शिक्षकों को देने होंगे 10 विकल्प:-

अधिक शिक्षक वाले विद्यालय से आवश्यकता वाले विद्यालय में तबादला होगा। जिले में ज्यादा शिक्षकों वाले व शिक्षकों को जरूरत काले विद्यालयों की ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन ही पूरा माना जाएगा।सूचना पोर्टल पर ऑनलाइन की जाएगी। शिक्षक से दस विद्यालयों का विकल्प लिया जाएगा।

अनुपात बनेगा आधार

यू-डायस पोर्टल पर शिक्षक-छात्र अनुपात की गणना की जाएगी। उन जिलों की सूची बनेगी, जहां शिक्षक कम है. उन जिलों की भी सूची बनेगी, जहां जरूरत से ज्यादा है। यह सूची ऑनलाइन प्रकाशित की जाएगी।

स्वेच्छा से भी तबादला

जिन जिलों में शिक्षकों की संख्या ज्यादा है, वहां शिक्षक, शिक्षिकाएं स्वेच्छा से उन जिलों का चयन कर सकेंगे, जहां शिक्षकों की जरूरत है। यह चयन ऑनलाइन होगा। शिक्षक पसद को वरीयता दे सकेंगे।


अंतर्जनपदीय स्थानांतरण शिक्षण सत्र हेतु पदों का विवरण:-

बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्वेच्छा से अन्तर्जनपदीय सामान्य स्थानान्तरण के लिए रिक्त पदों का विवरण


क्रम संख्या

जिला का नाम

 

जाने वालों की संख्या

(Outgoing)

आने वालों की संख्या

(Incoming)

1.

बलरामपुर

देहात

0

1070

2.

बाँदा

देहात

0

394

3.

बहराइच

देहात

0

2762

4.

बदायूं

देहात

0

1136

5.

हमीरपुर

देहात

0

108

6.

जालौन

देहात

0

302

7.

लखीमपुर खीरी

देहात

0

1899

8.

ललितपुर

देहात

0

58

9.

मिर्जापुर

देहात

0

565

10.

पीलीभीत

देहात

0

616

11.

संभल

देहात

0

563

12.

शाहजहांपुर

देहात

0

1035

13.

श्रावस्ती

देहात

0

1223

14.

सिद्धार्थनगर

देहात

0

457

15.

सोनभद्र

देहात

0

1078

                            योग

 

13266

 

👉अंतर्जनपदीय ऑनलाइन आवेदन     https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ