मौसम विभाग अलर्ट:-
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग India Meteorological Department (IMD) ने 4 अगस्त से 10 अगस्त 2025 तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों के लिए अत्यधिक भारी वर्षा, आंधी, तूफानी हवा, बिजली गिरना जैसी विपदाएं संभव है। उत्तर प्रदेश के 50 से 60 जिलों में तेज वर्षा और ओलावृष्टि चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग India Meteorological Department (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक उत्तर प्रदेश के 50-60 जिलों में तेज वर्षा के साथ बिजली गिरना,तेज हवा 40 से 50 km/h की रफ्तार से चलने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को लगभग 34.7 mm/h बारिश के कारण दिन के तापमान में 4.8 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट देखने को मिली ।
इन जिलों में होगी अत्यधिक वर्षा:-
पश्चिम उत्तर
प्रदेश और पूर्व उत्तर प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों तक लगभग सभी जिलों में भारी
वर्षा गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है ।
उत्तर
प्रदेश के 50-60 जिलों में भारतीय
मौसम विज्ञान विभाग India Meteorological Department(IMD),
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग
और मौसम विज्ञान केंद्र
लखनऊ के अनुसार
अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना वाले जिले:-
गोंडा, बहराइच,
सीतापुर, बाराबंकी एवं आसपास के इलाकों में।
भारी वर्षा होने की संभावना वाले जिले:-
बलरामपुर,
श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर ,फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ,
सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद,
मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, एवं आसपास के
इलाकों में।
मेघगर्जन/वज्रपात होने की संभावना:-
बाँदा,
चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर,
जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया,
गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ,
बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली,
मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर,
बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद,
मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के
इलाकों में।
अत्यधिक भारी वर्षा होने वाले जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है तथा भारी वर्षा होने वाले जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है । और कहा गया है कि सावधानी और सतर्कता बरते।
उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी आफत बन मानसून:-
उत्तर प्रदेश के साथ उत्तर भारत में स्थित उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तीन दिनों से हो रही लगातार तेज बारिश ने वहां का जनजीवन अस्त- व्यस्त कर दिया है । हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में लगातार तेज बारिश हो रही है। हिमाचल की राजधानी शिमला में रविवार को सुबह से ही तेज बारिश हो रही है जिससे राजधानी का जीवन बारिश के कारण बहुत ज्यादा प्रभावित हो रहा है। वही मौसम विभाग ने आज शिमला, लाहौल-स्पीति,सोलन सिरमौर, मंडी, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
इसके चलते चंडीगढ़ मनाली हाईवे को भूस्खलन के कारण बंद कर दिया गया था काफी मशक्कत और 5-6 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद चंडीगढ़-मनाली हाईवे को वन साइड खोल दिया गया है और वही मौसम विभाग ने खास तौर पर लाहौर स्पीति, किन्नर जिलों के लिए फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) की चेतावनी जारी की और साथ ही लाहौल स्पीति प्रशासन ने मनाली लेह हाईवे पर बाइक राइडर के सफर पर फिलहाल रोक लगा दी है।अगले कुछ और दिनों तक लगातार भारी बारिश की संभावना है। 3 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक बरसात का दौर बना रहेगा ।
0 टिप्पणियाँ