एसएससी प्रोटेस्ट 2025:-
क्यों हो रहा एसएससी प्रोटेस्ट क्या कारण है जिससे छात्र और शिक्षक अपना हक मांगने के लिए सड़क पर आ गई क्या है यह विवाद इसे इस तरह से समझे । दरअसल एसएससी सीजीएल की परीक्षा हर साल करोड़ों युवाओं के लिए सरकारी नौकरी की उम्मीद लेकर आती है। हर साल करीब 3 करोड़ से ज्यादा अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं और अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए वह दिन-रात कठिन परिश्रम करते हैं। दिन-रात परिश्रम करने के बाद अभ्यर्थियों के हाथ आती है सिर्फ पेपर लीक, हाई कट ऑफ, परीक्षा मे धांधलेबाजी और कुछ नहीं ।
2024 की सीजीएल टायर वन परीक्षा से इस विवाद का जन्म हुआ। एसएससी सीजीएल टियर 1 की परीक्षा का अचानक हाई कट ऑफ कुछ खास परीक्षा केंद्रों में ज्यादा चयन, रोल नंबर में गड़बड़ी इन सब बातों से यह साफ हो गया था कि कुछ तो गड़बड़ है। शिक्षक और छात्रों ने इसे धांधली माना और आवाज उठाना शुरू किया।
छात्र और शिक्षक क्यों कर रहे हैं एसएससी प्रोटेस्ट?
देश के अलग-अलग हिस्सों से एसएससी प्रोटेस्ट को लेकर छात्र और शिक्षक दिल्ली पहुंचे । सभी छात्र और शिक्षकों ने एसएससी कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित CGL 2025 की परीक्षा में हुई गड़बड़ियों में सुधार की मांग को लेकर दिल्ली स्थित कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) के पास एकत्रित हुए तभी पुलिस ने शिक्षक और छात्रों को वहां से खदेड़ा और कुछ शिक्षकों को अरेस्ट भी किया। इन शिक्षकों में नीतू मैम, राकेश यादव, संजीव सर, अभिनय शर्मा शामिल थे। यह सभी शिक्षक प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों की तयारी करते हैं। जिससे इन छात्रों के सुनहरे भविष्य की नीव रखी जा सके।परीक्षा का रद्द और अव्यवस्था की समस्या है मैन मुद्दा :-
दिल्ली में स्थित कार्मिक प्रशिक्षण विभाग(DOPT) कार्यालय के पास एसएससी की परीक्षाओं में हुई भारी गड़बड़ियां के खिलाफ हजारों अभ्यर्थी और शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। एसएससी की सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा की कई परीक्षा अचानक रद्द कर दी गई बहुत से छात्रों को बिना किसी पूर्व सूचना के परीक्षा केंद्र पहुंचने के बाद पता चला कि उनकी परीक्षा स्थगित कर दी गई है। जिस कारण हजारों अभ्यर्थियों का पैसा,समय और उनकी मेहनत बेकार चली गई। जिस कारण हजारों अभ्यर्थी बहुत ज्यादा परेशान हुए। एसएससी की सभी परीक्षाएं पहले टीसीएस करता था परंतु SSC ने एक नए वेंडर(Eduquity)को एसएससी की सभी परीक्षा कराने का जिम्मा दिया ।
नए वेंडर (Eduquity) पर शिक्षक और छात्रों का यह आरोप है कि सिस्टम फैलियर ,सर्वर क्रैश कंप्यूटर हेग ,माउस का सही से कम ना करना, परीक्षा कक्ष निरीक्षक का लगातार फोन पर बात करके छात्रों को डिस्टर्ब करना और ऐसी बहुत सारी समस्याएं हैं जिनसे छात्रों को परीक्षा देने में दिक्कत हो रही है इन सब कारणों से कोई भी छात्र कैसे परीक्षा दे सकता है। यह सब एसएससी का फेलियर है।
नए प्राइवेट वेंडर (Eduquity) ने अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र 400-500 किलोमीटर दूर आवंटित कर दिया जहां पर बुनियादी सुविधा की कमी है । कुछ ऐसे केन्द्र है जहां पर ना तो पंखों की व्यवस्था,ना पीने का साफ पानी और ना ही बैठने की सही व्यवस्था है ऐसी स्थिति में कैसे परीक्षा संचालित हो सकती है।
छात्र शिक्षकों की क्या है मांग :-
छात्र शिक्षकों ने एसएससी प्रोटेस्ट में अपनी मांग को एसएससी के सामने रखा जिससे किसी छात्र का अहित न हो सके। नए वेंडर से हो रही गड़बड़ियों को छात्र शिक्षकों ने एसएससी को गिनवाया जिसमें प्रमुख है तकनीकी खामियां,कोई पूर्व में जानकारी दिए बिना परीक्षा रद्द करना ।
छात्र शिक्षकों ने फैल वेंडर (Eduquity) का कांटेक्ट रद्द करने की मांग और एसएससी अपना सॉफ्टवेयर खुद बनाएं या टीसीएस को वापस कांटेक्ट दे ताकि भविष्य में परीक्षा कक्ष में कोई तकनीकी खामियां ना हो सके और परीक्षा सही तरीके से संचालित की जा सके जिस भी केंद्र पर तकनीकी समस्या हुई है उस केंद्र की दोबारा परीक्षा आयोजित की जाए तथा परीक्षा केंद्र में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जाए और दोषी अधिकारियों , फैल वेंडर (Eduquity) पर कानूनी कार्रवाई हो।

0 टिप्पणियाँ