आज से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय की गर्मी की छुट्टी शुरू हो रही है इस बार बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित होने वाले प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में 20 मई से लेकर 15 जून तक गर्मियों की छुट्टियां रहेगी। कुल मिलाकर यह अवकाश 27 दोनों का रहेगा। छात्रों के साथ शिक्षको में भी इस अवकाश को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है परंतु यह आराम का समय नहीं होगा बल्कि इस दौरान समर कैंप आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष 20 मई से लेकर 10 जून तक विद्यालयों में समर कैंप आयोजित किया जाए
क्या-क्या गतिविधि करेंगे बच्चे समर कैंप में:-
समर कैंप में बच्चों को योग, इनडोर खेल, क्राफ्ट, आनंददायक शिक्षण गतिविधियां और रचनात्मक कार्यों से जोड़ा जाए। खास बात यह है कि शहरी क्षेत्रों में बच्चों को कोडिंग, संगीत वाद्ययंत्र बजाने और तकनीकी नवाचार जैसी आधुनिक गतिविधियों से भी रूबरू कराया जाएगा। शिक्षा विभाग ने समर कैंप को सिर्फ औपचारिकता न बनाकर उसे बच्चों के लिए यादगार अनुभव बनाने की रणनीति तैयार की है। इससे बच्चों को नई तकनीकों में जोड़ने का अवसर मिलेगा और बच्चों में आत्मविश्वास की वृद्धि होगी।
उत्तर प्रदेश के परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों को खास बनाने की तैयारी जोरों पर है क्योंकि प्रदेश सरकार ने परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों में समर कैंप आयोजित कर रही हैं। यह समर कैंप 21 मई से 10 जून तक विद्यालय में सुबह 7:00 से लेकर 10:00 तक चलेगा समर कैंप को लेकर सभी जिलों के बीएसए ने गाइडलाइन जारी कर दी है।
निजी स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय स्कूलों में समर कैंप की शुरुआत 21 मई से होगी। समर कैंप के आयोजन के लिए बीएसए की ओर से गाइडलाइन भी जारी कर शिक्षामित्रों ने भी दी दो गई है। दूसरी और शुरु किया विरोध लेकर नाराजगी जाहिर की है। वहीं, शिक्षामित्रों ने भी विरोध शुरू कर दिया है। शिक्षकों का कहना है कि जब हर साल ग्रीष्मकालीन अवकाश का नियम है तो फिर क्यों इन दिनों में समर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।
शिक्षामित्रों का कहना है कि समर कैंप जब आयोजित करना है तो अकेले उन्हें ही क्यों बुलाया जा रहा है। बता दें कि परिषदीय उच्च प्राथमिक कंपोजिट में ग्रीष्मकालीन शिविर समर कैंप का आयोजन 21 मई से शुरू 10 जून तक होगा। और स्कूल खुलवाने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापकों की होगी ।
स्कूलों में गर्मी की छुटियाँ 21 मई 2025 से लेकर 15 जून 2025 तक है और इसी के बीच समर कैंप चलाया जाएगा। इस समर कैंप में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को ही तैनात किया जाएगा। शिक्षामित्र को 6000 मानदेय दिया जायेगा और स्कूल में 2000 स्टेशनरी खर्च (कॉपी-किताब आदि) के लिए दिए जाएंगे।

0 टिप्पणियाँ